आतंकवादी लगातार बना रहे नागरिक व सरपंचो को निशाना, बारामूला में सरपंच की हत्या - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आतंकवादी लगातार बना रहे नागरिक व सरपंचो को निशाना, बारामूला में सरपंच की हत्या

+जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में शुक्रवार शाम आतंकवादियों ने एक सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी। अधिकारियों

+जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में शुक्रवार शाम आतंकवादियों ने एक सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी हैं। यह घटना प्रधानमंत्री नरेंद, मोदी के जम्मू-कश्मीर के दौरे से कुछ दिन पहले हुयी है। श्री मोदी का यहां पंचायत सदस्यों को संबोधित करने का कार्यक्रम है।
अस्पताल में तोड़ा मृतक ने दम 
पुलिस ने आज यहां बताया कि बारामूला जिले के पट्टन के गोशबुग इलाके में शाम करीब 0735 बजे निर्दलीय सरपंच मंजूर अहमद बांगरू को गोली मार दी गई जिसे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस आतंकवादी घटना में घायल सरपंच को तत्काल निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सिकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शुरू की  इलाके की घेराबंदी 
उन्होंने कहा कि हमलावरों का पता लगाने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जांच जारी है।
उत्तरी कश्मीर में पंचायत सदस्य पर हमला ऐसे समय में हुआ है जब पिछले कुछ हफ्तों में घाटी में प्रवासी श्रमिकों और स्थानीय अल्पसंख्यकों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस हत्या की निंदा करते हुए कहा कि इस घृणित कृत्य करने वाले अपराधियों को दंडित किया जाएगा।
भाजपा व पीडीपी ने जताया दु:ख 
पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने भी ट्वीट कर इस हत्या पर दुख व्यक्त करते हुए करते हुए +
पीड़ति परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। अपनी पार्टी ने भी सरपंच हत्या की निंदा की है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस हत्या को वीभत्स कृत्य करार दिया है। भाजपा प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने कहा, ‘‘भीषण कृत्य, रमजान के उपवास के महीने में भी आतंकवादियों का कोई धर्म और दया नहीं है।’’  
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।