टेरर फंडिंग मामला : हुर्रियत नेता के घर पर NIA की रेड, घाटी में छापेमारी जारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टेरर फंडिंग मामला : हुर्रियत नेता के घर पर NIA की रेड, घाटी में छापेमारी जारी

NULL

जम्मू कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के एवज में सीमा पार से धनराशि लेने (टेरर फंडिंग) के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के छापे कश्मीर घाटी में अभी भी जारी हैं। इस मामले मेंं एनआईए पहले ही दर्जनों अलगाववादी नेताओं को गिरफ्तार कर चुकी है। राजधानी दिल्ली और कश्मीर घाटी में एनआईए ने कल कईं जगह छापे मारे थे जिनमें कईं व्यापारी भी शामिल हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एनआईए ने आज कट्टरपंथी हुर्रियत कांफ्रेंस के शीर्ष नेता आगा सैयद हसन के मध्य कश्मीर के बडगाम स्थित आवास पर छापामारी की। गुरुवार सुबह इस पूरे क्षेत्र को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल और राज्य पुलिस के जवानों ने सील कर दिया था और एनआईए की टीम के आने से पहले ही आगा हसन के आवास की तरफ आने वाली सभी सड़कों को बंद कर दिया था। तलाशी अभियान अभी भी जारी है।

गौरतलब है कि हुर्रियत के दोनो धडों के नेताओं सैयद अली शाह गिलानी और मौलवी उमर फारूक तथा जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के प्रमुख यासीन मलिक ने आरोप लगाया है कि जांच के नाम पर एनआईए अलगाववादी नेताओं, व्यापारियों तथा अन्य को परेशान कर रही है। इन सभी नेताओं ने इस मामले में नई दिल्ली स्थित एनआईए मुख्यालय पर 9 सितंबर  ‘कोर्ट अरेस्ट’ की घोषणा की थी और इसी के बाद हुर्रियत नेता के घर पर एनआईए की छापामारी की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।