J&K : पुलवामा में सेना की टुकड़ी पर आतंकी हमला, 7 जवान घायल, जैश ने ली जिम्मेदारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

J&K : पुलवामा में सेना की टुकड़ी पर आतंकी हमला, 7 जवान घायल, जैश ने ली जिम्मेदारी

गुरुवार रात दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने सेना के वाहन को निशाना बनाकर हमला किया।

जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर किए जा रहे आतंकी हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। गुरुवार रात दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने सेना के वाहन को निशाना बनाकर हमला किया। इस हमले में 7 सैनिक घायल बताए जा रहे हैं। आतंकियों ने यह हमला गुरुवार रात करीब पौने दस बजे पुलवामा के पास लसीपोरा इलाके में किया है। आतंकियों ने एक आईईडी ब्लास्ट कर सेना की 55 राष्ट्रीय राइफल्स के वाहन को निशाना बनाया।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेना की 55 राष्ट्रीय राइफल्स के कुछ जवान गुरुवार रात पुलवामा के लसीपोरा इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे थे। पेट्रोलिंग पार्टी लस्सीपोरा से पुलवामा की ओर जा रही थी। इसी दौरान एक ब्रिज को क्रॉस कर रहे बहान को निशाना बनाते हुए IED धमाका हुआ और फिर आतंकियों ने सेना के वाहन पर गोलीबारी शुरू कर दी। इस घटना के बाद यहां मौजूद सेना के जवानों ने भी आतंकियों पर जवाबी कार्रवाई की। आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से कई सैन्यकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के जिले में पुलवामा-लस्सीपुरा रोड पर आईईडी विस्फोट किया। उन्होंने कहा कि घटना के और ब्यौरे का इंतजार है। इस बीच आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने बयान जारी कर कहा कि उसी ने यह हमला कराया है।

घटना की सूचना पर दक्षिण कश्मीर के जिलों में तैनात कई सैन्य अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं। साथ ही पुलवामा में एहतियात के तौर पर घटनास्थल के आसपास वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया है। वहीं घायलों को सेना के बेस हॉस्पिटल में ले जाया गया है। हमले के बाद सेना ने इलाके को घेर लिया है। अफगानिस्तान: तालिबान का बड़ा हमला, कंधार गवर्नर, पुलिस चीफ और इंटेलीजेंस चीफ की हत्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।