घाटी में हड़ताल जारी , सुरक्षाबल तैनात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

घाटी में हड़ताल जारी , सुरक्षाबल तैनात

NULL

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 1 शीर्ष कमांडर समेत 2 आतंकवादियों के अलावा 2 कश्मीरी नागरिकों के मारे जाने के विरोध में अलगाववादियों द्वारा किए गए के आह्वान को देखते हुए आज लगातार तीसरे दिन घाटी के कई हिस्सों में प्रतिबंध जारी रहे ।

1555521416 kashmir protest12

Source

आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान 2  कश्मीरी नागरिकों के मारे जाने के विरोध में अलगाववादियों द्वारा अधिकारियों ने का कहना है कि जम्मू & कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के 7 पुलिस थाना क्षेत्रों में रोक लगाये गये हैं । नौहट्टा, एम आर गुंज, रैनावाड़ी, खानयार और सफाकदल में लगातार तीसरे दिन रोक जारी है जबकि 2 अन्य थाना क्षेत्रों मैसूमा और क्रलखुद में आज निषेधाज्ञा लागू की गई है।

1555521417 kashmir section 144अधिकारियों ने  बताया कि विरोध प्रदर्शन को देखते हुये एहतियातन आपराधिक दंड संहिता की धारा 144 के तहत नौहट्टा, एम आर गंज, रैनवाड़ी, खन्यार तथा सफाकदल थाना क्षेत्र में प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिये गए हैं।

1555521417 kashmir schoolदक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में कल सुरक्षा बलों के साथ एक मुठभेड़ में बशीर लश्करी सहित लश्कर ए तैयबा के 2 आतंकवादी मारे गए थे। मई महीने में 1 थाना प्रभारी तथा 5 अन्य पुलिस कर्मियों की जान लेने के पीछे लश्करी का हाथ था।

1555521417 kashmir protest5

जिले के दियालगाम इलाके के ब्रेन्ती बटपोरा गांव में एक अभियान के दौरान एक महिला सहित दो नागरिक भी मारे गए थे। नागरिकों के मारे जाने की निंदा करते हुए अलगाववादियों ने 1 दिन के बंद का आह्वान किया था।

1555521418 syed ali geelani

Source

एक संयुक्त बयान में र्हुियत कॉन्फ्रेंस के दोनों गुटों के अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी और मीरवाइज उमर फारूक तथा जेकेएलएफ के अध्यक्ष यासिन मलिक ने लोगों से एक दिन पूरी तरह बंद रखने का आह्वान किया था।

अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर में दुकानें, पेट्रोल पंप और कारोबारी प्रतिष्ठान बंद हैं जबकि सड़कों पर सार्वजनिक परिवहन के वाहन भी नजर नहीं आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि कुछ दुकानदारों ने साप्ताहिक बाजार में अपनी दुकानें लगाई हैं। अधिकारियों ने बताया कि घाटी में अलग अलग जिला मुख्यालयों से भी हड़ताल की ऐसी ही खबरें आई हैं।

1555521418 gst 2वही कश्मीर व्यापारी एवं निर्माता संघ (KTMF) ने राज्य में प्रस्तावित GST के लागू होने के खिलाफ हड़ताल का आह्वान किया है। KTMF ने कहा कि GST के जम्मू-कश्मीर में लागू होने से राज्य की वित्तीय और राजनीतिक स्वायत्तता खतरे में पड़ जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।