J&K : ईद की नमाज के बाद सेना के जवानों पर पत्थरबाजी, IS और पा‌किस्तान के झंडे भी लहराए - Punjab Kesari
Girl in a jacket

J&K : ईद की नमाज के बाद सेना के जवानों पर पत्थरबाजी, IS और पा‌किस्तान के झंडे भी लहराए

NULL

श्रीनगर:  जम्मू-कश्मीर में शनिवार को ईद पर भी पाकिस्‍तान ने गोलीबारी जारी रखी। जिसमें एक जवान शहीद हो गया। वहीं अनंतनाग में नमाज के बाद प्रदर्शनकारियों ने पुलिस व सीआरपीएफ जवानों पर पत्‍थर फेंके। पत्‍थरबाज आईएसआई का झंडा लिए हुए थे। सुबह पौने सात बजे नमाज खत्‍म होते ही पत्‍थरबाजों सड़कों पर उपद्रव करना शुरू की और नारेबाजी के साथ पत्थरबाजी शुरू कर दी। जिसके जवाब में सेना ने आंसू गैस के गोले छोड़े। पत्थरबाज यहीं नहीं रूके, इस दौरान IS और पाकिस्तान के झंडे भी लहराए गए। बता दें कि श्रीनगर के ईदगाह इलाके में भी झड़प हुई, जहां बड़ी संख्या में लोग ईद की नमाज अदा करने के लिए जुटे थे।

दरअसल, जम्मू एवं कश्मीर में शनिवार को ईद की नमाज व दुआ के तुरंत बाद सुरक्षाबलों और पथराव कर रहे युवाओं के बीच झड़प शुरू हो गई। अनंतनाग में शहर के जंगलात मंडी इलाके में झड़प होने की सूचना मिली। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले और पैलेट बंदूकों का इस्तेमाल किया।

बताया जा रहा है कि अनंतनाग अस्पताल के चिकित्सकों के मुताबिक, तीन प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं। पुलिस ने कहा कि पुलवामा में शुक्रवार को सेना की कथित गोलीबारी में नौ साल के बच्चे की मौत के विरोध में भीड़ ने प्रदर्शन किया। वहीं, शोपिया में भी पत्थरबाजी की घटना की बात सामने आई है। पु‌‌‌लिस के मुता‌बिक

  •  पुलिस ने कहा कि पुलवामा में शुक्रवार को सेना की गोलीबारी में 9 साल के बच्चे की मौत के विरोध में भीड़ ने प्रदर्शन किया।
  • शोपियां में भी युवाओं ने पथराव किया।
  • श्रीनगर के ईदगाह इलाके में भी झड़प हुई, जहां बड़ी संख्या में लोग ईद की नमाज अदा करने के लिए जुटे थे।
  •  बारामूला, सोपोर, बडगाम, कुपवाड़ा और गांदरबल में भी ईद की नमाज अदा की गई।

दो पाकिस्तानी गिरफ्तार
बीएसएफ के मुताबिक पकड़े गए दो पाकिस्तानियों से पूछताछ की जा रही है। पकड़े गए पाकिस्तानियों में से एक की उम्र 31 साल और दूसरे की उम्र 22 साल है। बता दें कि एलओसी और सीमापार से लगातार आतंकी घाटी में घुसपैठ करने की कोशिश में हैं। इस के चलते अलर्ट भी जारी किया गया था। खुफिया सूचनाओं के मुताबिक 25 से 30 आतंकी सीमा पार कर घुसपैठ करने की फिराक में हैं, ताकि बड़ी वारदातों को अंजाम दिया जा सके।

 

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।