एसएसडीएफ ने महबूबा के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एसएसडीएफ ने महबूबा के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की

शिवसेना डोगरा फ्रंट (एसएसडीएफ) के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को यहां प्रदर्शन करते हुए ‘‘पाकिस्तान की जुबान बोलने’’ के

जम्मू : शिवसेना डोगरा फ्रंट (एसएसडीएफ) के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को यहां प्रदर्शन करते हुए ‘‘पाकिस्तान की जुबान बोलने’’ के लिए पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की ।

प्रदर्शनकारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा के सोमवार के बयान पर आपत्ति प्रकट की जिसमें उन्होंने परमाणु बम पर सार्वजनिक बहस के लिए प्रधानमंत्री पर निशाना साधा था।

PM मोदी पर महबूबा का पलटवार- पाकिस्तान ने भी ईद के लिए नहीं रखे परमाणु बम

एसएसडीएफ के नेता अशोक गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने यहां रानी पार्क से रैली निकाली और पीडीपी प्रमुख के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनका पुतला फूंका। गुप्ता ने कहा कि ‘‘महबूबा को चुनाव लड़ने के लिए पाकिस्तान भेज देना चाहिए।’’

उन्होंने संवाददतााओं से कहा, ‘‘पाकिस्तान की जुबान बोलने के लिए उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।