SSB जवान का सैनिक सम्मान के साथ किया अंतिम संस्कार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

SSB जवान का सैनिक सम्मान के साथ किया अंतिम संस्कार

NULL

जम्मू & कश्मीर के रामबन जिले के बनिहाल में गोलीबारी में शहीद हुए सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के हवलदार राम प्रवेश यादव के पार्थिव शरीर का आज पूरे सैनिक सम्मान के साथ अन्तिम संस्कार कर दिया गया।

हवलदार यादव का पार्थिव शरीर सेना के विशेष वाहन से पूर्वान्ह उभांव थाना क्षेत्र में स्थित उनके गांव टंगुनिया लाया गया। विशाल जनसमूह द्वारा भारत माता की जय, शहीद राम प्रवेश अमर रहे और पाकिस्तान मुर्दाबाद के जोरदार नारों के बीच यादव की अंतिम यात्रा पड़ोस के चैनपुर गुलौरा गांव स्थित शिव स्थान पहुंची।

राज्य सरकार के प्रतिनिधि जल संसाधन मंत्री उपेंद तिवारी तथा सांसद रविन्द कुशवाहा एवं हरिनारायण राजभर और विधायकों संजय यादव तथा धनन्जय कनौजिया ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। शहीद को एसएसबी के जवानों ने सलामी दी। पूर्ण राजकीय तथा सैनिक सम्मान के साथ आज दोपहर अंत्येष्टि हुई। मुखाग्नि शहीद के सात वर्षीय बेटे आयुष ने दी।

मंत्री उपेंद तिवारी ने राज्य सरकार की तरफ से शहीद राम प्रवेश की स्मृति में शहीद स्मारक, शहीद द्वार बनवाने तथा प्राथमिक विद्यालय का नामकरण राम प्रवेश यादव के नाम पर करने की घोषणा की। राज्य सरकार की तरफ से उनके पिता राम बचन यादव को पांच लाख तथा पत्नी को 20 लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया। परिवार को एसएसबी की तरफ से भी आठ लाख रुपये का चेक दिया गया। जम्मू-कश्मीर के बनिहाल में गत 20 सितम्बर को हुई गोलीबारी में एसएसबी हवलदार राम प्रवेश यादव शहीद हो गये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।