विरोध-प्रदर्शन के मद्देनजर श्रीनगर के कई हिस्सों में पाबंदी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विरोध-प्रदर्शन के मद्देनजर श्रीनगर के कई हिस्सों में पाबंदी

NULL

कश्मीर में अलगाववादियों की ओर से आहूत विरोध-प्रदर्शन के मद्देनजर शुक्रवार को जम्मू & कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के कई हिस्सों में प्रतिबंध लगा दिए गए हैं। अलगाववादियों ने अमेरिकी प्रशासन द्वारा पाकिस्तान स्थित हिजबुल मुजाहिदीन के प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन को वैश्विक आतकंवादी घोषित किए जाने के विरोध में शुक्रवार की नमाज के बाद विरोध-प्रदर्शन का ऐलान किया है।

1555521436 trump and pm modi

अधिकारियों सूत्रों से खबर है कि जम्मू & कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में मुख्य इलाके के 5 थाना क्षेत्रों में पाबंदी लगाई गई है। नौहट्टा, एम आर गुंज, रैनावारी, खानयार और सफाकदल पुलिस थाना क्षेत्र के इलाकों में प्रतिबंध लगाए गए हैं। इन इलाकों में दुकानें, सार्वजनिक परिवहन और अन्य व्यवसाय बंद हैं।

1555521436 kashmir ghatiअधिकारियों का ये भी कहना है कि अप्रिय घटना को रोकने के लिए ऐहतियात के तौर पर   जम्मू & कश्मीर की राजधानी श्रीनगर जिला मजिस्ट्रेट (उपायुक्त) ने  CRPC की धारा 144 के तहत लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगाई गई है।

1555521437 kashmir protest2

वही अधिकारियों  ने कहा कि जम्मू & कश्मीर की राजधानी श्रीनगर तथा अन्य संवेदनशील जिलों में भारी पुलिस बलों व केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की तैनाती की गई है।  जिन इलाकों में रोक  नहीं  लगाई गई है, वहां परिवहन सुचारु ढंग से हो रहे हैं।

1555521437 kashmir protest 11वही कश्मीर के अलगावादियों और पाक के कब्जे वाले कश्मीर के United Jihad Council  (UJC) ने हिजबुल मुजाहिदीन के प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन को वैश्विक आंतकी घोषित करने के अमेरिका के निर्णय के खिलाफ आज शुक्रवार की नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया था।

1555521437 kashmir strikeअलगाववादियों ने कल जारी किए एक बयान में कहा गया था भारत सरकार को खुश करने के लिए अमेरिकी सरकार द्वारा उठाए गए नाजायज कदम और कश्मीर में मानवाधिकार की स्थिति तथा दमन पर अमेरिका की चुप्पी, कश्मीर के लोगों को स्वीकार्य नहीं है और वे शुक्रवार की नमाज के बाद पूरी कश्मीर घाटी में इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।