श्रीनगर : बलहामा मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

श्रीनगर : बलहामा मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर

NULL

जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र में आज तड़के एक मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों के एक समूह द्वारा कल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता मोहम्मद अनवर खान पर हमला करने और उनके दो निजी सुरक्षा अधिकारियों (पीएसओ) से हथियार छीनने की कोशिश करने के बाद सुरक्षा बलों ने श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र खानमोह के बलहमा में आतंकवादियों की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों के जवान जब क्षेत्र की तलाशी कर रहे थे तो वहां छिपे हुए आतंकियों ने स्वचालित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ की जानकारी मिलने के बाद अतिरिक्त सुरक्षा बलों को घटना स्थल पर भेज दिया गया है और इस घटना में शामिल कोई भी आतंकवादी बच नहीं पाए इसके लिए पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ वाले स्थल के पास दो आतंकवादियों के शव बरामद हुए हैं लेकिन अभी तक शवों की पहचान नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान भी घायल हुआ है जिसकी स्थिति स्थिर बनी हुई है। गौरतलब है कि खान पर खानमोह क्षेत्र में आतंकवादियों के एक समूह ने कल हमला किया था जिसमें बिलाल अहमद नाम का सुरक्षा अधिकारी घायल हो गया था।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।