Jammu: जम्मू में अपनी ही राइफल से चली गोली से जवान की मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Jammu: जम्मू में अपनी ही राइफल से चली गोली से जवान की मौत

Jammu News : जम्मू में अपनी ही सर्विस राइफल से चली गोली लगने से जवान की मौत हो

Jammu Police : जम्मू में खुद की सर्विस राइफल से गोली चलने से सेना के एक जवान की मौत हो गई। उसकी पहचान जम्मू के दीवान सुचेतगढ़ निवासी 24 वर्षीय सतनाम सिंह के रूप में हुई है। सतनाम सेना की 11 आरआर कंपनी में तैनात थे। साथियों ने उन्हें सीएचसी छात्रू में पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम और अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के बाद पार्थिव शरीर परिजनों को सौंपा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

‘मामले की जांच की जा रही’

अधिकारी ने कहा कि पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। सेना के जवानों को सर्विस राइफल को लेकर सतर्कता बरते की अक्सर सलाह दी जाती है। इस तरह की लापरवाही पहले भी हुई है, जिसके बावजूद जवान अधिकारियों के दिशा-निर्देशों को गंभीरता से नहीं लेते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।