कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में इस समय स्थिति ‘अब तक सबसे ज्यादा खराब’ है। पार्टी ने पाकिस्तानी लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी के श्रीनगर के एक अस्पताल से भाग जाने को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)-पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) सरकार की ‘विफलता’ करार दिया है।
राज्यसभा में शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाते हुए नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि राज्य के एस. एम. एच. एस. (श्री महाराजा हरि सिंह) अस्पताल से मंगलवार को नवीद जट उर्फ हुंजुल्लाह का भागना राज्य या देश के लिए ‘अच्छी बात नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं इस बात को दोहरा रहा हूं कि जम्मू एवं कश्मीर में स्थिति अब तक की सबसे खराब हालत में है।’
उन्होंने कहा, ‘मंगलवार को लश्कर ए तैयबा का पाकिस्तानी आतंकवादी तब भाग गया जब उसे सुबह श्रीनगर सेंट्रल जेल से मेडिकल जांच के लिए एस.एम.एच.एस. अस्पताल ले जाया जा रहा था।’ उन्होंने कहा, ‘इस तरह की घटना 20 वर्ष बाद हुई है। ऐसी घटना 1990 के दशक में हुआ करती थी।’
आजाद ने कहा, ‘यह अच्छी बात नहीं है। यह राज्य और देश, दोनों के लिए अच्छा नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘राज्य सरकार की ओर से चूक हुई है क्योंकि इस तरह के आतंकवादी को बिना समुचित सुरक्षा तैयारी के अस्पताल ले जाया गया।’ नेता प्रतिपक्ष ने कहा, ‘उसे आर्मी अस्पताल ले जाया जा सकता था। उसे एस.एम.एच.एस. अस्पताल क्यों ले जाया गया।’
पूर्व मुख्यमंत्री ने घटना को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया और राज्य में सुरक्षा की स्थिति पर पूर्ण चर्चा कराने की मांग की। आजाद ने सरकार से ऐसी परिस्थति का सामना करते वक्त सचेत रहने के लिए कहा। उन्होंने कहा, ‘ऐसी घटनाएं भविष्य में दोबारा नहीं होनी चाहिए।’ पाकिस्तानी आतंकवादी को अस्पताल ले जाते वक्त मंगलवार को आतंकवादियों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया और इस मौके का फायदा उठाकर नवीद जट वहां से भाग निकला। घटना में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे।
अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।