बर्फबारी के कारण श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बंद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बर्फबारी के कारण श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बंद

NULL

जम्मू कश्मीर के 434 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर ताजा बर्फबारी के कारण यातायात बंद कर दिया गया,जबकि ऐतिहासिक मुगल रोड पर फिसलन के कारण अपराह्न बाद से गाड़यों की आवाजाही रोक दी गई।

उधर, कश्मीर घाटी को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाले 300 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात के लिए खोल दिया गया। गुरुवार की रात भूस्खलन होने के कारण यहां कई घंटों तक वाहनों की आवाजाही रुकी रही थी। हालांकि बर्फबारी के कारण बांदीपोरी-गुरेज रोड पर यातायात बाधित रहा।

यातायात पुलिस ने बताया कि साइबेरिया के बाद दुनिया के सबसे ठंडे स्थान विशेष रूप से सोनमर्ग, जोजिला, मीनमर्ग तथा द्रास में ताजा बर्फबारी के कारण लद्दाख क्षेत्र को कश्मीर से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज यातायात रोक दिया गया। यातायात पुलिस अधिकारी ने बताया कि किसी भी तरफ से वाहनों की आवाजाही की इजाजत नहीं दी गयी है।

उन्होंने बताया कि रात को ताजा बर्फबारी तथा तापमान शून्य से नीचे चले जाने के कारण सड़क पर फिसलन हो गयी थी। इसलिए ऐहतियात के तौर पर यातायात रोक दिया गया। उन्होंने कहा कि अधिकारियों द्वारा कल सुबह रोड का मुआयना करने के बाद ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही की इजाजत दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि इसी तरह से दक्षिण कश्मीर में शोपियां को जम्मू क्षेत्र के राजौरी तथा पुंछ से जोड़ने वाले ऐतिहासिक मुगल रोड पर ताजा बर्फबारी तथा फिसलन के कारण यातायात रोक दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।