दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों ने एक अल्पसंख्यक चौकी की निगरानी करने वाले तीन पुलिस कर्मियों की मंगलवार को गोली मार कर कथित तौर पर हत्या कर दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि जैनपोरा में यह घटना उस समय हुई जब आतंकवादी एक गार्ड कक्ष में घुसे। तब चार पुलिसकर्मी वहां मौजूद थे।
मृतकों की पहचान अब्दुल मजीद, मंजूर अहमद और मोहम्मद अमीन के रूप में की गई है। अधिकारी ने बताया कि चौथे पुलिसकर्मी को एक अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई है। उन्होंने बताया कि आतंकवादी पुलिसकर्मियों के हथियार भी अपने साथ ले गये। उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय के सभी लोग सुरक्षित हैं।