जम्मू कश्मीर के साम्बा सेक्टर में तैनात आगरा के सिकंदरा स्थित लखनपुर गांव निवासी जवान देवेंद्र सिंह बघेल (28) का अंतिम संस्कार परिवार के लोगों ने रोक दिया है। दरअसल, शहीद के अंतिम संस्कार पर विधायक और सांसद न पहुंचने से आक्रोशित ग्रामीण शहीद के शव का अंतिम संस्कार नहीं कर रहे। ग्रामीणों की मांग है कि शहीद के अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आएं। परिजनों का कहना है कि सीएम के आने के बाद ही अंतिम संस्कार होगा। वहां मौजूद लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है।
लोगों ने भारत माता की जय, देवेंद्र अमर रहे, पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए जाम लगा दिया है। इससे पूर्व ग्रामीण अंतिम संस्कार स्थल पर शहीद की समाधि बनाने, गांव के स्कूल का नाम शहीद के नाम पर, बच्चों को सरकारी नौकरी और परिजनों को आर्थिक मदद देने की मांग कर रहे थे। मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने ग्रामीणों की मांग को मान लिया लेकिन जब अंतिम संस्कार के समय तक कोई भी विधायक और सांसद नहीं पहुंचा तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए। इसके बाद वे मुख्यमंत्री के आने की मांग करने लगे। आक्रोशित ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार की क्रिया रोककर हाईवे पर जाम लगा दिया।
शास्त्रीपुरम फ्लाईओवर के पास सैंकड़ों ग्रामीण पहुंच गए। इस दौरान तमाम सेना के अधिकारी और जिला प्रशासन के अफसर परिजनों को समझाने की कोशिश में जुटे हैं लेकिन परिवार के लोग योगी को बुलाने पर अड़े हुए हैं। जम्मू कश्मीर के साम्बा सेक्टर में तैनात देवेंद्र सिंह सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी में शहीद हो गए थे। उनका पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए पहुंच गया है, लेकिन परिजनों ने योगी आदित्यनाथ को बुलाने की मांग करते हुए अंतिम संस्कार रोक दिया।
अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें।