जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों ने 6 आतंकवादियों को मार गिराया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों ने 6 आतंकवादियों को मार गिराया

सुरक्षाबल के जवान अभियान के दौरान जब एक खास इलाके की ओर बढ़ रहे थे तभी वहां पहले

जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल में शनिवार को सुरक्षाबलों के घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों के साथ हुई भीषण मुठभेड़ में जाकिर मूसा के आतंकवादी संगठन अंसार गजवत-उल हिंद से जुड़े 6 आतंकवादी मारे गए। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने पुलवामा जिले में त्राल के आरमपोरा इलाके में आज सुबह एक संयुक्त तलाश अभियान शुरू किया।

सुरक्षाबल के जवान अभियान के दौरान जब एक खास इलाके की ओर बढ़ रहे थे तभी वहां पहले से छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर भीषण गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों की ओर से की गयी जवाबी कार्रवाई में 6 आतंकवादी मारे गए। मारे गए आतंकवादियों के शव अभी तक बरामद नहीं किए गए हैं।

अंतिम रिपोर्ट मिलने तक सुरक्षाबलों का अभियान जारी है। मुठभेड़ वाले इलाके में एहतियातन मोबाइल इंटरनेट सेवा को स्थगित कर दिया गया है। मुठभेड़ स्थल के नजदीक किसी भी प्रकार के विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबलों और राज्य पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार मारे गए आतंकवादियों की पहचान सोलीहा अखून, अरामपोरा त्राल के निवासी, अमलार के फैसल, नदीम सोफी निवासी नदीम सोफी, दादरा त्राल के रहने वाले रसिक मीर, दादरा त्राल के निवासी रफ और उमर के रूप में हुई है। यह समूह जाकिर मोसा गुट का हिस्सा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।