जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में एक बार फिर मंगलवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में एक बार फिर मंगलवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी। इस दौरान भारतीय सेना ने तीन आतंकियों को ढेर र कर दिया है। शोपियां जिले में पिछले कुछ दिनों के अंदर कई एनकाउंटर हो चुके हैं। यह जानकारी रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने दी।
कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि शोपियां के तुर्कावंगाम में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने संयुक्त रुप से मंगलवार तड़के तलाशी अभियान चलाया। उन्होंने हालांकि कहा कि जब सुरक्षा बल के जवान उस क्षेत्र में गए जहां आतंकवादी छिपे थे उस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरु कर दी। 
1592276710 army 500

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,647 नए केस, संक्रमितों का आंकड़ा 42,829 तक पहुंचा

उन्होंने कहा, ‘‘सुरक्षा बलों ने हमले का जवाब दिया और मुठभेड़ शुरु हुई जिसमें तीन आतंकवादी ढेर हो गए।’’ कर्नल कालिया ने कहा कि मुठभेड़ की जगह से दो एके-47 और एक आईएनएसएएस बरामद की गयी है। उन्होंने कहा, ‘‘अभियान अभी भी चालू है।’’बीते 10 दिनों में हुए कई मुठभेड़ और मंगलवार की मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकवादियों को मिलाकर शोपियां जिले में कुल 17 आतंकवादी मारे गए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।