बारामूला से सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के 2 ओजीडब्ल्यू को किया गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बारामूला से सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के 2 ओजीडब्ल्यू को किया गिरफ्तार

ये मामला जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले का है जहां सुरक्षा बलों ने रविवार को लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के

ये मामला जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले का है जहां सुरक्षा बलों ने रविवार को लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के 2 ओवर ग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) को गिरफ्तार कर उनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। 
पुलिस ने बताया कि एक विशिष्ट सूचना मिलने पर रविवार को जम्मू कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और 52 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) द्वारा बस स्टॉप शिरकवाड़ के पास एक संयुक्त जांच अभियान चलाया गया। वही , जांच के दौरान वागुरा ब्रिज की ओर से पैदल आ रहे 2 व्यक्तियों की संदिग्ध गतिविधि देखी गई। दोनों व्यक्तियों ने सुरक्षा बलों को देखकर मौके से भागने की कोशिश की। लेकिन दोनों को पकड़ लिया गया।
साथ ही पकड़ गए व्यक्तियों की पहचान तौसीफ रमज़न भट और मोइन अमीन भट उर्फ ?? मोमिन के रूप में की गई। बताया जा रहा है कि दोनों बड़ मुल्ला, शीरी बारामूला के निवासी है।
पुलिस ने आगे बताया कि मोइन अमीन भट के कब्जे से मैगजीन और 15 रूट वाली एक चीनी पिस्तौल बरामद की गई और तौसीफ रमजान भट के पास से एक हथगोला बरामद किया गया। दोनों व्यक्ति लश्कर के ओजीडब्ल्यू हैं‘‘।
वही,  पुलिस ने आगे कहा कि इनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।