जम्मू में कल से खुलेंगे स्कूल और कॉलेज, हटी धारा 144 - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जम्मू में कल से खुलेंगे स्कूल और कॉलेज, हटी धारा 144

उधमपुर और सांबा के बाद अब जम्मू में भी आज से धारा 144 हटा ली गई है। हालांकि

जम्मू-कश्मीर में जैसे – जैसे तनाव घटता जा रहा है, लोगों ने ईद की तैयारी के लिए मार्केट में खरीदारी करना शुरू कर दिया है। उधमपुर और सांबा के बाद अब जम्मू में भी आज से धारा 144 हटा ली गई है। हालांकि इंटरनेट सेवाओं पर अभी रोक जारी है। जम्मू में कल से सभी स्कूल-कॉलेज खोल दिए जाएंगे। 
जम्मू की डिप्टी मजिस्ट्रेट सुषमा चौहान का कहना है कि, जम्मू सीमा से धारा 144 को हटा लिया गया है। जिले के सभी स्कूल और कॉलेज 10 अगस्त से खुलेंगे। जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने आज कश्मीर के कुछ इलाकों का दौरा किया। उनका कहना है कि धीरे – धीरे राज्य में हालात सुधर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में ईद पूरे अमन – चैन के साथ मनाई जाएगी। 
1565359832 ain
बता दें कि, जम्मू के उधमपुर और सांबा में गुरुवार को ही प्रशासन ने फैसला किया था कि जिले के सरकारी व प्राइवेट स्कूल और कॉलेज को शुक्रवार से खोल दिया जाएगा। हालांकि जिले के कई इलाको में अभी भी धारा 144 लागू है। उधमपुर के डिप्टी कमिश्नर पीयूष सिंगला के मुताबिक हर इलाके में सुरक्षाकर्मी अपनी नजर बनाए हुए हैं। फिलहाल जिले में बाजारों को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक के लिए खोला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।