कश्मीर के लिए पाकिस्तान से अधिक खतरनाक RSS-BJP : उमर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कश्मीर के लिए पाकिस्तान से अधिक खतरनाक RSS-BJP : उमर

नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर को पड़सी देश पाकिस्तान अथवा

नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर को पड़सी देश पाकिस्तान अथवा बंदूक की नोक से उतना खतरा नहीं है जितना कि राज्य के विशेष दर्जे को समाप्त करने की कोशिश करने वाली ताकतों से है।

श्री अब्दुल्ला ने अपने इस बयान के जरिये अप्रत्यक्ष रूप से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधा है।

मोदी ने अलगाववादियों के समक्ष किया समर्पण : उमर अब्दुल्ला

उन्होंने देवसार की कुंड घाटी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ हमारे राज्य में सार्वजनिक पद पर बैठने वाले किसी भी व्यक्ति को संविधान की शपथ लेनी पड़ती है।

राज्य के खिलाफ काम करने वाली ताकतें इस सच्चाई को पचाने में असमर्थ हैं। यह उन ताकतों के लिए असहज हो गया है, जिन्होंने अपने घोषणापत्र में हमारे राज्य की विशेष संवैधानिक स्थिति को नष्ट करने की अपनी प्रतिज्ञा को दोहराया है। ’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।