आरएसएस नेता, महमूद मदनी ने जम्मू कश्मीर के राज्यपाल से मुलाकात की - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आरएसएस नेता, महमूद मदनी ने जम्मू कश्मीर के राज्यपाल से मुलाकात की

आरएसएस के वरिष्ठ नेता सुरेश सोनी और राज्यसभा के पूर्व सदस्य महमूद ए मदनी ने रविवार को जम्मू

आरएसएस के वरिष्ठ नेता सुरेश सोनी और राज्यसभा के पूर्व सदस्य महमूद ए मदनी ने रविवार को जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक से यहां अलग अलग मुलाकात की।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि बैठक में आरएसएस के सहसरकार्यवाह सोनी के साथ अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख अरुण कुमार, प्रांत संघ चालक ब्रिगेडियर (से.नि.) सुचेत सिंह तथा प्रांत प्रचारक रूपेश कुमार मौजूद थे।

चौहान, मिश्रा को टिकट नहीं मिलने की खबरों के बाद राहुल गांधी के घर के बाहर प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि सोनी ने राज्यपाल को सार्वजनिक महत्व के विभिन्न मुद्दों से अवगत कराया।

इससे पहले, राज्यसभा के पूर्व सदस्य महमूद ए मदनी ने राज्यपाल से मुलाकात करके राज्य की वर्तमान स्थिति पर अपना नजरिया साझा किया।

प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश के रहने वाले मदनी ने राजभवन में मलिक से मुलाकात की और उनके साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।