मोहर्म के 10वें दिन के मद्देनजर श्रीनगर में पाबंदियां - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मोहर्म के 10वें दिन के मद्देनजर श्रीनगर में पाबंदियां

NULL

श्रीनगर : श्रीनगर में आज मोहर्म महीने के 10वें दिन के मद्देनजर शहर के कई हिस्सों में लगातार तीसरे दिन भी पाबंदियां जारी हैं। श्रीनगर के जिला मजिस्ट्रेट (उप आयुक्त) सैयद आबिद राशिद शाह ने बताया कि शहर के 13 पुलिस थाना क्षेत्रों में प्रतिबंध जारी हैं। उन्होंने बताया कि करन नगर, शहीद गंज, बटमालू, शेरगढ़ी, मैसूमा, कोठीबाग, क्रालखुद, राम मुंशी बाग, रैनावाड़ी, नौहट्टा, खानयार, एम आर गंज और सफाकदल थाना क्षेत्र के इलाकों में धारा 144 के तहत पाबंदियां लगाई गई हैं।

जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि शांति-भंग होने की आशंका के मद्देनजर पाबंदियां तीसरे दिन भी जारी रखी गयी हैं क्योंकि आज मोहर्म के 10वें दिन शिया समुदाय जुलूस का निकाल सकता है। जिला मजिस्ट्रेट (उप आयुक्त) सैयद आबिद राशिद शाह ने कहा, यह आशंका है कि शरारती तत्व इस जुलूस को बाधित कर सकते हैं और कानून एवं व्यवस्था संबंधी परेशानी खड़ी कर सकते हैं जिससे शांति भंग हो सकती है और जान-माल को नुकसान पहुंच सकता है। मोहर्म का पारंपरिक जुलूस इन इलाकों से गुजरता है, लेकिन वर्ष 1990 में घाटी में आतंकवाद
बढऩे के बाद से इसे प्रतिबंधित कर दिया गया था क्योंकि अधिकारियों का मानना है कि इस तरह के धार्मिक समागम का अक्सर अलगाववादी राजनीति के लिए इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि, घाटी में दूसरी जगहों पर जनजीवन सामान्य है। मोहर्म इस्लामी कैलेंडर का पहला महीना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 + 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।