उत्तर कश्मीर के बारामूला में कुछ हिस्सों में पाबंदी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उत्तर कश्मीर के बारामूला में कुछ हिस्सों में पाबंदी

NULL

उत्तर कश्मीर में बारामूला जिले के कुछ हिस्सों में पाबंदी लगायी गयी है और यहां सोपोर जिले में आज तड़के लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे जाने के बाद एहितयातन शैक्षणिक संस्थानों एवं मोबाइल सेवा को बंद कर दिया गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा कारणों से बडगाम से बारामूला तक रेल सेवा स्थगित कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि मारा गया एक आतंकवादी जावेद अहमद डार बारामूला के खानपोरा का रहने वाला है इसलिए यहां सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए एहतियातन पाबंदी लगायी गयी है।

उन्होंने बताया कि झेलम नदी पर स्थित सभी पुलों को लोगों और वाहनों के आवाजाही बंद करने के लिए कटींले तारों से घेर दिया गया है। इसके बावजूद भी सोपोर समेत कई जगहों से पथराव की खबर आ रही है।

अधिकारियों ने शैक्षणिक संस्थानों को एहतियातन बंद रखने का फैसला किया है। सुरक्षा बलों को पहलगाम,पट्टन एवं नारबल समेत कई जगहों पर प्रदर्शन और पथराव की घटना रोकने के लिए तैनात किया गया है।

उन्होंने बताया कि वाहनों की अनुपलब्धता की वजह से सरकारी कार्यालयों एवं बैंकों में कार्य प्रभावित हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।