राजनाथ ने की जम्मू & कश्मीर के हालात की समीक्षा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राजनाथ ने की जम्मू & कश्मीर के हालात की समीक्षा

NULL

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पुलवामा में आतंकवादी हमले के मद्देनजर आज यहां एक उच्चस्तरीय बैठक में जम्मू कश्मीर की स्थिति की समीक्षा की।

बैठक में पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ पर विशेष चर्चा की गई। श्री सिंह ने मुठभेड़ में जम्मू कश्मीर पुलिस तथा केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के तीन जवानों के शहीद होने पर दुख प्रकट किया और उनके परिजनों के प्रति सांत्वना व्यक्त की।

पुलवामा में आज तड़के तीन बजकर 45 मिनट पर कुछ फिदायीन सुरक्षाकर्मियों पर ग्रेनेड फेंकते और गोलीबारी करते हुए पुलवामा की जिला पुलिस लाइन(डीपीएल) में घुस गये। इस हमले में तीन जवानों के शहीद होने के साथ ही 5 सुरक्षाकर्मी घायल भी हुए हैं। बैठक में बताया गया कि सुरक्षाबलों ने डीपीएल की उस इमारत को घेर लिया है जिसमें आतंकवादियों के छिपे होने की खबर है।

आतंकवादियों को इमारत से बाहर निकालने के लिए सुरक्षाबलों की कार्रवाई जारी है। इमारत के अंदर जम्मू कश्मीर पुलिस के दो विशेष पुलिस अधिकारी फंसे हुए है। श्री सिंह ने उम्मीद जताई कि इन अधिकारियों को सुरक्षित निकाल लिया जाएगा।

बैठक में डेरा सच्चा सौदा के समर्थकों द्वारा हरियाणा,पंजाब तथा आसपास के इलाकों में की गई हिंसा से उत्पन स्थिति की भी समीक्षा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − 13 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।