कश्मीर समस्या के स्थायी हल के लिए राजनाथ ने सुझाया 5-C फार्मूला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कश्मीर समस्या के स्थायी हल के लिए राजनाथ ने सुझाया 5-C फार्मूला

NULL

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज अपने जम्मू कश्मीर दौरे पर कहा कि वह कश्मीर की समस्याओं को दूर करने की भरपूर इच्छा रखते हैं। उन्होंने कहा कि वह हरेक प्रयास और प्रयत्न करने के लिए तैयार हैं, जिससे कश्मीर की समस्या को सुलझाया जा सके। राजनाथ सिंह के मुताबिक कश्मीर घाटी की स्थिति में सुधार हो रहा है। हम प्रत्येक कश्मीरी चेहरों पर मुस्कान देखना चाहते हैं।

राजनाथ सिंह ने कश्मीर समस्या के स्थायी समाधान की बात कही और 5-सी का फार्मूला दिया, जिसके तहत कम्पैशन (सहानुभूति), कम्यूनिकेशन-(संवाद), को-एक्सिस्टेंस (सहअस्तित्व), कांफिडेंशन बिल्डिंग- (विश्वास निर्माण), कंसिस्टेंसी- (स्थिरता) की बात कही। राजनाथ सिंह ने कश्मीर में अमन की आशा की बात कही। कश्मीर में शान्ति की बात करते हुए उन्होंने कहा कि कश्मीर घाटी में शांति के दरख्त अभी सूखे नहीं हैं।

1555520998 rajnath kashmir

Source

उन्होंने कहा कि आतंकवाद ने कश्मीरियों की कई पीढि़यों को नुकसान पहुंचाया है लेकिन अब मैं कश्मीर की अगली पीढ़ी को बर्बाद नहीं होने दूंगा। कश्मीर में सबसे ज्यादा नुकसान झेलने वालों में युवा, व्यापारी, मजदूर और गरीब तबका रहा है। आतंकवाद ने राज्य में टूरिज्म को बहुत नुकसान पहुंचाया है। मैं सभी देशवासियों से कश्मीर आने की अपील करता हूं। केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर में टूरिज्म प्रोत्साहन के लिए विशेष कार्यक्रम चलाएगी।

आर्टिकल 35-ए पर बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार कश्मीर की जनता की भावना और इच्छा के विरुद्ध कुछ भी नहीं करेगी। राजनाथ सिंह ने कहा कि कश्मीर में शान्ति के लिए उन्हें पांच बार क्या अगर पचास बार भी आना पड़े तो वे कश्मीर आएंगे। उन्होंने कहा कि लालकिले से पीएम ने जो कहा था, उसे अमलीजामा पहनाने के लिए मैं प्रयत्नशील हूं।

सभी स्टेकहोल्डर्स से बात करूंगा। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के हालात पहले से बेहतर हैं। मैं किसी को छोड़ना नहीं चाहता जिससे मेरा संवाद न हो। शहीद अब्दुल रशीद की बेटी जोहरा का चेहरा भूलता नहीं है। उसके बाद मंगलवार को भी राजनाथ सिंह कुछ प्रतिनिधिमंडलों से मिलकर दोपहर 12 बजे एक प्रेस कांफ्रेन्स को संबोधित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five − 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।