श्रीनगर-बनिहाल लाइन पर रेल सेवा फिर स्थगित - Punjab Kesari
Girl in a jacket

श्रीनगर-बनिहाल लाइन पर रेल सेवा फिर स्थगित

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों से हुई मुठभेड़ में लश्कर- ए- तैयबा के

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों से हुई मुठभेड़ में लश्कर- ए- तैयबा के प्रमुख कमांडर सहित छह आतंकवादियों के मारे जाने के बाद श्रीनगर-बनिहाल लाइन पर ट्रेन सेवा स्थगित कर दी गयी है।

रेलवे के एक अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया कि इस दौरान उत्तरी कश्मीर में रेल सेवा अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेगी।

कश्मीर घाटी में अलगाववादी संगठनों के समूह की ओर से अनंतनाग जिले में अलगाववादी नेता हफीजुल्ला मीर की हत्या के विरोध में हड़ताल के आह्वान के कारण एक दिन स्थगित रहने के बाद ट्रेन सेवा शुक्रवार सुबह बहाल कर दी गयी।

PDP-NC-कांग्रेस गठबंधन मुझे सत्ता से बाहर रखने के लिये था – सज्जाद लोन

उन्होंने बताया कि जम्मू क्षेत्र में दक्षिण कश्मीर से बनिहाल-श्रीनगर-अनंतनाग-कांजीगुड़ पर सुरक्षा कारणों से रेल सेवा स्थगित कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि सभी रेल मार्गों पर यात्रियों और रेलवे सम्पति की सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन और पुलिस की ओर से जारी परामर्श पर रेल सेवा स्थगित कर दी गयी है।

उल्लेखनीय है कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में शुक्रवार को लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख कमांडर सहित छह आतंकवादी सुरक्षा बलों से हुई मुठभेड़ में मारे गये थे। इस माह चौथी बार कश्मीर घाटी में रेल सेवा स्थगित की गयी है।

उन्होंने बताया कि मध्य कश्मीर से उत्तरी कश्मीर के बारामूला तक श्रीनगर-बड़गाम रेल मार्ग पर अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेगी।

रेलवे अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान रेलवे सम्पति को भारी नुकसान से बचाने के लिए अक्सर घाटी में रेल सेवा स्थगित की जाती रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।