पति के शहीद होने की ख़बर सुनने के बाद जब पत्नी ने दिखाया गजब का हौसला,आपकी आंखे भी हो जायेंगी नम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पति के शहीद होने की ख़बर सुनने के बाद जब पत्नी ने दिखाया गजब का हौसला,आपकी आंखे भी हो जायेंगी नम

NULL

कोटा के लाल हेमराज ने जिस वर्दी को पहन कर अपनी मातृभूमि की रक्षा करने की कसम खाई थी आज वह उसी वर्दी को पहने शहीद हो गए। बमों और गोलियों की भयानक बौछार के बाद भी जवानों ने अपने कदम पीछे खींचना तो दूर उनके पैर तो जरा लडखडाए तक भी नहीं।

14srnp5

 

वहीं हजारों किमी दूर बैठी शहीद की पत्नी मधु को हौसला हेमराज से भी कई गुणा मजबूत निकला। पत्नी का हौसला इंतना ज्यादा बुलंद था कि उन्हें अपने पति की शहीद होने की खबर मिलने के बावजूद भी माधु ने सिर्फ अपने बेटे और बुजुर्ग पिता के लिए रात भर अपनी मांग का सिंदूर नहीं पोछा वो सिर्फ इसलिए क्योंकि पिता को कहीं सदमा न लग जाए।

14srnp3

शहीद हुए हेमराज के बड़े भाई रामविलास मीणा ने बताया कि सीआरपीएफ के जम्मू कैंप से रात को करीब दस बजे मधु के पास उनके पति हेमराज के शहीद होने की खबर आई। रात काफी हो चुकी थी और बच्चे का भी सोने का समय था। ऐसी स्थिति में भी मधु ने गजब का हौसला रखते हुए किसी को जाहिर तक नहीं होने दिया की कुछ हुआ भी है। मधु ने ये बात सिर्फ रामविलास मीणा को गांव में बुला कर बताई थी।

 

शहीद हुए हेमराज के बड़े भाई रामविलास मीणा का कहना है ऐसे में खुद मैं मधु की हिम्मत देखकर दंग रह गया और इसके बाद मेरी भी बुजुर्ग पिता या किसी ओर को इस बात की जानकारी देने की हिम्मत नहीं हुई। हालांकि जैसे-जैसे लोगों को पता चलता गया वह खुद घर की ओर दौड़ रहे थे।

छोटा बेटा है छह साल का

राम विलास ने आगे कहा कि पाकिस्तान की इस नीच हरकत की वजह से ना सिर्फ उनका भाई छिना है बल्कि चार मासूम बच्चों के सिर से उनके पिता का साया तक छिन गया है। हेमराज की सबसे बड़ी बेटी रीना की उम्र अभी महज 17 साल है और वह कॉलेज की प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही हैं। छोटी बेटी टीना 15 साल है जो नौवी कक्षा में है। बड़ा बेटा अजय 13 साल का है तो पांचवीं क्लास में हैं और सबसे छोटा बेटा ऋषभ जिसने पिछले साल ही स्कूल में जाना शुरू किया है। हेमराज के पिता हरदयाल मीणा काफी बुजुर्ग हैं।

हेमराज पढ़ाई में थे तेज

शहीद हमेराज के बड़े भाई रामविलास मीणा ने बताया कि वह पढ़ाई में होशियार थे। गांव में अपनी प्राथमिक शिक्षा पूरी करने के बाद रोलाना और सांगोद में उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उच्च शिक्षा लेने के बाद वह बाहर चले गए। जहां उनका चयन सीआरपीएफ में हो गया।  राम विलास ने ये भी बताया की जुलाई 2018 में हेमराज का जन्मदिन पूरे परिवार ने बड़ी धूमधाम से मनाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 + 15 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।