जम्मू कश्मीर के पुलवामा ने सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादी किये ढेर, हंदवाडा में भी मुठभेड़ जारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जम्मू कश्मीर के पुलवामा ने सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादी किये ढेर, हंदवाडा में भी मुठभेड़ जारी

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों के साथ शनिवार को हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों के साथ शनिवार को हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं। दोनों की अभी पहचान नहीं हुई है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर स्थित जिले के दंगेरपुरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी जिसके बाद आज तड़के सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी की और तलाश अभियान चलाया। 
उन्होंने बताया कि जब सुरक्षाबल इलाके में तलाश अभियान चला रहे थे तभी वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारियों ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है और पता लगाया जा रहा है वे किस संगठन से जुड़े थे। साथ ही ये भी बताया कि तलाश अभियान अभी जारी है।
वहीं जम्मू कश्मीर में कुपवाड़ जिले के हंदवाडा में शनिवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच भी मुठभेड़ जारी है । घाटी में आज यह दूसरी मुठभेड़ है। 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने सुबह हंदवाडा में चंजमुल्लाह में एक संयुक्त तलाश अभियान शुरू किया। 
उन्होंने बताया हालांकि जब सुरक्षा बल के जवान जब इलाके को सील कर रहे थे तभी वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने स्वचलित हथियारों से सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाई, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। आतंकवादियों के भागने के प्रयासों को विफल करने के लिए मौके पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भेजा और इलाके को घेर लिया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।