Pulwama Attack: CRPF की इस छोटी सी गलती से गयी 44 जवानों की जान ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Pulwama Attack: CRPF की इस छोटी सी गलती से गयी 44 जवानों की जान !

14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था। यह

14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था। यह आतंकी हमला पुलवामा जिले के नेशनल हाईवे पर हुआ और इसमें 44 जवान शहीद हो गए हैं। 44 शहीद जवानों के अलावा बहुत सारे सीआरपीएफ के जवान घायल हुए हैं जो इस समय अस्पताल में हैं।

fe9b13956183aedec9316d605555bb29

आतंकियों के इस हमले की वजह से पूरा देश आक्रोश में है वह सरकार से आतंकवादियों से इस हमले का मुंह तोड़ जवाब देने के लिए कह रहे हैं। पुलवामा आंंतकी हमले के बाद देश के पीएम मोदी ने कहा है कि इस समय देश के लोग गुस्से में है।

HT Photo Wasim Andrabi 1550174314 1

सीआरपीएफ के जवानों को काफिला जम्मू से श्रीनगर जा रहा था उस समय यह आतंकी हमला हुआ। सीआरपीएफ ने कड़ी सुरक्षा कर रखी थी लेकिन उनकी अपनी एक छोटी सी गलती की वजह से यह आतंकी हमला हो गया और उसमें 44 जवानों की जानें चली गईं।

सीआरपीएफ की इस छोटी सी गलती की वजह से कई 44 जवानों की जानें

हालांकि सीआरपीएफ ने सारे रूट पर सावधानी बरती थी जिस-जिस जगह से जवानों का यह काफिला जाना था। इसके अलावा उन्होंने इस दौरान ग्रेनेड हमले या फिर अचानक से फायरिंग पर भी बहुत सावधानी करी थी। सीआपीएफ ने जवानों के काफिले के जाने से पहले हर रूट की अच्छे से जांच की थी।

Screenshot 6 8

पुलवामा के इस आतंकी हमले पर बात करते हुए सीआरपीएफ के इंस्पकक्टर जनरल, कश्मीर जुल्फिकार हसन ने कहा, रोड ओपनिंग पार्टी ने सुबह ही पूरे रूट की अच्छे से चेकिंग की थी। उस समय उस रूट पर किसी तरह के हमले होने का आईईडी नहीं मिला था। हमें तो इस बात की बिल्कुल संभावना नहीं थी कि किसी भी जवानों के काफिले पर फायरिंग या ग्रेनेड से हमला हो जाएगा।

Pulwama

लेकिन सीआरपीएफ के अधिकारियों को क्या मालूम था कि उसी जगह के स्थानीय लोगों के वाहनों को नेशनल हाईवे से जाने की अनुमति देने पर उनके अपने 44 जवानों की मौत हो जाएगी। उनकी इस छोटी से भूल का खामीजाया जवानों ने अपनी जान से दिया। बता दें कि जम्मू-श्रीनगर के एक हिस्से में काफिले के दौरान स्थानीय नागरिकों के वाहनों के जाने की अनुमति दे दी थी जिसका फायदा जैश-ए-मोहम्मद ने उठाया और वहां पर आतंकी आदिल अहमद से आत्मघाती हमला करवा दिया।

गृहमंत्री ने फिर से स्थानीय लोगों के वाहनों पर लगाई रोक

आतंकवादी आदिल जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग की एक सर्विस रोड पर आया और उसने बाद में सीआरपीएफ की एक बस को टक्ककर मार दी और यह आतंकी हमले किया। सीआरपीएफ के उस काफीले में 78 गाडिय़ां जा रही थीं और उसमें 2545 जवान थे।

jammu kashmir attack 1550156688

इससे पहले जब भी जम्मू-कश्मीर में जवानों का काफिला जाता था तो उस बीच स्थानीय नागरिकों के वाहन को जाने की अनुमति नहीं दी जाती थी। लेकिन जब वहां के हालात सही होने लगे तो जवानों के काफिलों के बीच स्थानीय लोगों की गाडिय़ां जाने लगी और इस बार यह खतरनाक साबित हुआ।

661872 rajnath970

हालांकि देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज से स्थानीय लोगों के वाहनों के जाने पर रोक लगा दी है। गृह मंत्री ने कहा है कि जब भी जम्मू-कश्मीर में जवानों के बड़े काफिले जाएंगे तो उस दौरान लोगों के वहान को रोक लगा दी जाएगी।

पुलवामा हमले पर AMU के छात्र ने किया आपत्तिजनक ट्वीट, छात्र के खिलाफ FIR दर्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen + six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।