शुजात बुखारी की हत्या के आरोपी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने को लेकर CBI पहुंची पुलिस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शुजात बुखारी की हत्या के आरोपी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने को लेकर CBI पहुंची पुलिस

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या के आरोपी सजाद गुल के खिलाफ इंटरपोल का रेड कॉर्नर

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या के आरोपी सजाद गुल के खिलाफ इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने को लेकर सीबीआई का रुख किया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। 
सजाद गुल 2017 में पाकिस्तान चला गया था और वरिष्ठ पत्रकार शुजात बुखारी की पिछले साल हुई हत्या की कथित तौर पर साजिश रचने का आरोपी है। 
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) भारत में इंटरपोल के लिए प्रमुख एजेंसी है और इसके माध्यम से विश्व भर में अलर्ट जारी करने के लिए एक अनुरोध भी भेजा जाएगा। 
अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस से मिले कागजातों पर काम जारी है और उन्हें जल्द ही जरूरी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद इंटरपोल के मुख्यालय भेज दिया जाएगा। 
लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों ने पिछले साल 14 जून को 50 वर्षीय शुजात बुखारी की हत्या कर दी थी जब वह रमजान के दौरान अपना रोजा खोलने के लिए अपने दफ्तर से बाहर निकले थे। 
गुल ने पत्रकार के खिलाफ एक ऑनलाइन अभियान शुरू किया था और ऐसा माना जाता है कि उसने ही लश्कर के तीन आतंकवादियों -नावेद भट्ट, मुजफ्फर अहमद और आजाद मलिक को बुखारी की हत्या करने के निर्देश दिए थे। 
ऐसा पाया गया कि सोशल मीडिया पर कई अभियान चलाए गए जो कई बार डराने-धमकाने वाले भी रहे। 
श्रीनगर के निवासी गुल को इससे पहले दिल्ली पुलिस ने 2003 में गिरफ्तार किया था और उसने सजा भी काटी थी। बाद में उसने श्रीनगर लौटने से पहले जयपुर से एमबीए किया। 
उसे कश्मीर पुलिस ने 2016 में आतंकवाद से जुड़े एक और मामले में गिरफ्तार किया और वह बाद में जमानत पर रिहा हुआ। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।