J&K : पुलवामा में आतं‌कियों ने किया पुलिसकर्मी को अगवा, सर्च आॅपरेशन तेज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

J&K : पुलवामा में आतं‌कियों ने किया पुलिसकर्मी को अगवा, सर्च आॅपरेशन तेज

NULL

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने स्पेशल पुलिस ऑफिसर को अगवा कर लिया है। बताया जा रहा है पुलिसकर्मी को पुलवामा के त्राल इलाके में अगवा किया गया है। फिलहाल सुरक्षाबलों ने अपने संयुक्त अभियान में पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च आॅपरेशन तेज कर दिया है।  परिवार का दावा है कि बीती रात कश्मीर के त्राल से उसको आतंकी उठा ले गए। अब तक जवान का कोई सुराग नहीं मिला है। मुदासिर अहमद नाम का ये जवान अवंतिपुरा के राशिपुरा में तैनात था। वहीं, पुलिस का कहना है कि मुदासिर को अगवा किए जाने की घटना की पुष्टि की जा रही है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

पिछले कुछ समय से जम्मू-कश्मीर में आतंकियों द्वारा सुरक्षाबलों को अगवा करने और हत्या करने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब ताजा मामला पुलवामा के त्राल निवासी मुदासिर को अगवा करने का है। ये जवान राशिपुरा चौकी में खाना बनाने का काम करता था।

बीती रात आतंकियों ने मुदासिर अहमद को त्राल से अगवा किया। परिजनों ने बताया कि बीती रात से मुदासिर अहमद का कोई सुराग नहीं मिल रहा है। इससे पहले आतंकियों ने शोपियां से पुलिसकर्मी जावेद अहमद डार को अगवा किया था, जिसके बाद उनका शव कुलगाम से मिला था। डार की हत्या की जिम्मेदारी हिज्बुल मुजाहिद्दीन ने ली थी।

बता दे आतंकियों ने पिछले महीने सेना के जवान औरंगजेब को अगवा किया था और फिर उसकी हत्या कर दी थी। उनको उस वक्त अगवा किया गया था, जब वो ईद की छुट्टियों पर घर जा रहे थे। फिर 14 जून की शाम को उनका गोलियों से छलनी शव पुलवामा जिले के गुस्सु गांव में बरामद हुआ था। औरंगजेब जम्मू-कश्मीर की लाइट इन्फेंट्री का हिस्सा थे, जो 44 राष्ट्रीय रायफल्स के साथ काम कर रही थी। औरंगजेब शोपियां में 44RR की कोर टीम का हिस्सा थे। जैश सरगना मौलाना मसूद अजहर के भतीजे महमूद भाई को जिस सेना की टीम ने मारा था, औरंगजेब उसी टीम का हिस्सा रहे थे. इसी का बदला लेने के लिए आतंकियों ने औरंगजेब को निशाना बनाया था।

ऑपरेशन ऑलआउट से बौखलाए आतंकी

आतंकी राज्यपाल शासन में सुरक्षाबलों की कार्रवाई से बौखलाए हुए हैं। सेना ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन ऑलआउट तेज कर दिया है। सुरक्षाबलों ने 22 आतंकियों की हिटलिस्ट तैयार की है, जिसमें हिजबुल मुजाहिद्दीन के 11, लश्कर-ए-तैयबा के सात और जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी शामिल हैं। हाल ही में सेना ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के प्रमुख दाऊद अहमद सलाफी उर्फ बुरहान और उसके तीन सहयोगी को मार गिराया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 + 10 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।