पाकिस्तान की गोलाबारी से प्रभावित घरों को PM ने दी बड़ी सौगात, कर दिया ये ऐलान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाकिस्तान की गोलाबारी से प्रभावित घरों को PM ने दी बड़ी सौगात, कर दिया ये ऐलान

पाकिस्तान की गोलाबारी से प्रभावित घरों को PM ने बड़ी राहत

पीएम मोदी शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सीमा क्षेत्र में पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी में जिन लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा है, उनके लिए राहत पैकेज की घोषणा की.

PM Modi Jammu Kashmir Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार ( 6 जून) जम्मू-कश्मीर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने यहां एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए कटरा और श्रीनगर के बीच पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किया. यह ट्रेन कश्मीर घाटी और जम्मू क्षेत्र के बीच चलने वाली पहली हाई-स्पीड रेल सेवा है. इसके साथ ही उन्होंने जम्मू-कश्मीर के विकास और सुरक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कीं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान पीएम मोदी ने सीमा क्षेत्र में पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी में जिन लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा है, उनके लिए राहत पैकेज की घोषणा की. जिनके घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें दो लाख रुपये की सहायता दी जाएगी, जबकि आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त घरों के लिए एक लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी.

रेल परियोजनाएं बनेंगी विकास की रीढ़

इस दौरान पीएम मोदी ने ‘उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला’ रेल लाइन का जिक्र करते हुए कहा कि यह सिर्फ एक परियोजना नहीं बल्कि जम्मू-कश्मीर के भविष्य की दिशा तय करने वाला कदम है. उन्होंने बताया कि आज दो नई वंदे भारत ट्रेनें जम्मू-कश्मीर को मिली हैं और साथ ही जम्मू में एक नए मेडिकल कॉलेज की नींव भी रखी गई है.

चिनाब ब्रिज से बढ़ेगा पर्यटन और व्यापार

पीएम मोदी ने चिनाब और आंजी ब्रिज को राज्य की समृद्धि का प्रतीक बताते हुए कहा कि इन पुलों के माध्यम से न केवल पर्यटन को प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि आर्थिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी. उन्होंने विश्वास जताया कि इन आधारभूत संरचनाओं से स्थानीय व्यापारियों और उद्यमियों को नए अवसर प्राप्त होंगे.

PM Modi Jammu Kashmir Visit:

जम्मू-कश्मीर को बताया मां भारती का मुकुट

पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर की सांस्कृतिक और प्राकृतिक संपन्नता की सराहना करते हुए कहा, “यह प्रदेश मां भारती के मुकुट के समान है, जिसमें अनेक अनमोल रत्न जड़े हुए हैं.” उन्होंने यहां की संस्कृति, आध्यात्मिक चेतना, प्राकृतिक सौंदर्य, औषधीय पौधों, फल-फूल और युवाओं के कौशल को देश की धरोहर बताया.

तहव्वुर राणा की न्यायिक हिरासत बढ़ी, कोर्ट ने तिहाड़ से मांगी स्वास्थ्य पर रिपोर्ट

ऑपरेशन सिंदूर का किया जिक्र

प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर की याद दिलाते हुए कहा कि आज से ठीक एक महीने पहले भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर जोरदार हमला किया था. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अब जब भी इस ऑपरेशन का नाम याद आएगा, तो उसे अपनी करारी हार याद आएगी. उन्होंने बताया कि वर्षों से बने आतंकी ढांचे कुछ ही मिनटों में तबाह हो गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen + nine =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।