हेलीकॉप्टर न पहुंचने पर तीर्थयात्रियों ने किया हगांमा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हेलीकॉप्टर न पहुंचने पर तीर्थयात्रियों ने किया हगांमा

NULL

जम्मू  & कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में गुलाबगढ़ आधार शिविर में श्री मचैल माता मन्दिर जाने वाले तीर्थयात्रियों ने हेलीकॉप्टर न पहुंचने से नाराज होकर आज प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया।

अधिकारियों ने बताया कि यात्रा एक अगस्त से शुरू हुयी है। यात्री पडार गांव पहुंचने लगे हैं। सूत्रों के मुताबिक खराब मौसम की वजह से हेली-सेवा प्रदाता पडार स्थित हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर नहीं भेज पा रहे हैं।

चार हेलीकॉप्टर पडार की ओर भेजे गये थे पर खराब मौसम होने की वजह से ये उतर नहीं सके। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कल ही एक हेलिकाप्टर ने पडार के लिए उड़ान भरी थी पर खराब मौसम होने के कारण उसे लौटना पड़ा।

तीर्थयात्री अतिशीघ्र हेलीकॉप्टर भेजने की मांग कर रहे हैं लेकिन खराब मौसम की वजह से ऐसा नहीं किया जा पा रहा है।

सूत्रों ने बताया कि जो लोग हवाई सेवा के लिए भुगतान कर चुके हैं वे लोग ऱकम वापस नहीं करने पर हेलीकॉप्टर की मांग कर रहे हैं। इस साल गुलाबगढ़ से मचैल जाने वाली हवाई सेवा की दर पिछले साल की तुलना में घटा दी गयी है।

बारह साल से छोटे यात्री का किराया 1400 और 12 साल से बड़े यात्री के लिए किराया 1500 रुपये है। दो साल से छोटे बच्चे मुफ्त में यात्रा का लाभ उठा सकते हैं। यह सुविधा एक से 31 अगस्त तक जारी रहेगी।

अधिकारियों ने बताया कि एम/एस पवन हंस लिमिटेड और एम/एस यूटी एयर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को इस बार हवाई सेवा प्रदान करने का मौका दिया गया है। हवाई सेवा से बच्चे बुर्जुगों के साथ-साथ बीमार लोगों को बड़ी राहत मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 + four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।