पीडीपी नेता हुसैन बेग बोले- महबूबा मुफ्ती के भड़काऊ बयान ही है जम्मू-कश्मीर के बंटवारे का काऱण - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पीडीपी नेता हुसैन बेग बोले- महबूबा मुफ्ती के भड़काऊ बयान ही है जम्मू-कश्मीर के बंटवारे का काऱण

बेग ने मुफ्ती के ‘‘भड़काऊ’’ बयान की आलोचना करते हुए कहा कि कोई भी अपनी तकलीफें सुनाने के

जम्मू : पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के वरिष्ठ नेता मुजफ्फर हुसैन बेग ने गुरुवार को कहा कि अनुच्छेद 370 पर पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के ‘‘भड़काऊ’’ बयानों के कारण ही जम्मू-कश्मीर राज्य दो केन्द्र शासित प्रदेशों में बांट दिया गया। मुफ्ती ने 2017 में केन्द्र को चेतावनी दी थी कि अगर अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर के लोगों को प्राप्त विशेष अधिकारों और सुविधाओं के साथ छेड़छाड़ की गई तो राज्य में तिरंगा पकड़ने वाला कोई नहीं बचेगा।
पीडीपी के संस्थापक सदस्यों में से एक और पूर्व मुख्यमंत्री बेग ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘महबूबा मुफ्ती ने मेरी गैरहाजिरी में यह बयान दिया। मैंने रिकॉर्ड में यह कहा है कि ऐसे ही बयानों के कारण जम्मू-कश्मीर राज्य से बदलकर केन्द्र शासित प्रदेश बन गया है।’’ 
उन्होंने कहा कि नयी दिल्ली को ‘‘धमकी देने वाला ऐसा बयान’’ नहीं देना चाहिए था। पीडीपी नेता ने कहा, ‘‘अगर जम्मू-कश्मीर को साथ रहना है और हमें अपने अधिकारों के लिए लड़ना है तो, हमें सभ्यता और विनम्रता से बातचीत करनी होगी।’’ बेग ने मुफ्ती के ‘‘भड़काऊ’’ बयान की आलोचना करते हुए कहा कि कोई भी अपनी तकलीफें सुनाने के लिए नयी दिल्ली में बैठे शीर्ष नेतृत्व को ‘‘धमकी’’ नहीं दे सकता है। 
उन्होंने कहा, ‘‘हमें भौंहे चढ़ाकर या मोदीजी, गृह मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार को धमकी देकर कुछ हासिल नहीं होने वाला। भारत के नागरिक होने के नाते, हमें अपनी शिकायतें सभ्य तरीके से उनके सामने रखनी चाहिए।’’ बेग ने कहा, ‘‘हम इसी तरीके में यकीन रखते हैं। यह भड़काऊ बयान था और ऐसा नहीं करना चाहिए था।’’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।