टेरर फंडिंग मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने NIA की चार्जशीट पर लिया संज्ञान , सुनवाई 8 मार्च से - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टेरर फंडिंग मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने NIA की चार्जशीट पर लिया संज्ञान , सुनवाई 8 मार्च से

NULL

जम्मू & कश्मीर में आतंकी फंडिंग मामले में एनआईए द्वारा दायर की गई चार्जशीट पर दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने संज्ञान ले लिया है। अब इस मामले में कोर्ट 8 मार्च से सुनवाई करते हुए आरोप तय करेगी। एनआईए की इस चार्जशीट में आतंकी सरगना हाफिज सईद और सैयद सलाहुद्दीन समेत 12 लोगों को आरोपी बनाया गया है।

आपको बता दे कि जम्मू कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कथित रूप से फंडिंग करने के मामले में नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) ने पटियाला हाउस कोर्ट में 12 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। एनआइए ने अदालत में 1,279 पृष्ठों की चार्जशीट दायर थी।

एनआईए अधिकारियों ने बताया था कि जांच के दौरान उन्होंने पर्याप्त सामग्री और तकनीकी सबूत इकट्ठा किए। उन्होंने कहा कि 60 स्थानों पर छापे मारे गए और 950 दस्तावेजों को जब्त कर लिया गया। इस केस में 300 गवाह हैं।

एनआईए ने टेरर फंडिंग मामले में कट्टरपंथी अलगाववादी सैयद अली शाह गिलानी के दामाद अल्ताफ अहमद शाह उर्फ अल्ताफ फंटूश, मीरवाइज उमर फारूक के नेतृत्व वाले हुर्रियत कांफ्रेंस के नरमपंथी धड़े के प्रवक्ता शाहिद उल इस्लाम, हुर्रियत के गिलानी नीत धड़े के प्रवक्ता अयाज अकबर और अलगाववादियों नईम खान, बशीर भट उर्फ पीर सैफुल्लाह और राजा मेहराजुद्दीन कलावल को गिरफ्तार किया था।

मालूम हो कि कश्मीर में आतंकी बुरहान वाणी की मौत के बाद हिंसा भड़की थी और आतंकी फंडिंग की बात सामने आई थी। इसके बाद मामले की जांच एनआईए को सौंपी गई थी।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।