पाकिस्तानी सेना ने पुंछ में एलओसी के पास अग्रिम इलाकों में गोलाबारी की - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाकिस्तानी सेना ने पुंछ में एलओसी के पास अग्रिम इलाकों में गोलाबारी की

रूक-रूक कर की गई गोलीबारी में पुंछ जिले के गुलपुर और खारी करमारा को निशाना बनाया गया जहां

पाकिस्तान सेना के जवानों ने संघर्षविराम का एक बार फिर उल्लंघन करते हुए जम्मू- कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर अग्रिम चौकियों और नागरिक क्षेत्रों में मोर्टार से गोलाबारी की। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि भारतीय सैनिकों ने भी जवाबी गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

अधिकारियों ने बताया कि 2018 में अक्टूबर के अंत तक पाकिस्तान द्वारा संघर्षविराम उल्लंघन की लगभग 1,600 घटनाओं को अंजाम दिया गया, जो अभी तक एक वर्ष में संघर्षविराम उल्लंघन के सबसे ज्यादा मामले हैं।

LOC

J&K : पुलवामा मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकवादियों को किया ढेर

रूक-रूक कर की गई गोलीबारी में बृहस्पतिवार को पुंछ जिले के गुलपुर और खारी करमारा को निशाना बनाया गया जहां एक दुकान, एक घर और एक गोशाला पर मोर्टार के गोले गिरे। पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ में एलओसी के पास अग्रिम इलाकों में बुधवार और बृहस्पतिवार को भी गोलीबारी करके संघर्षविराम का उल्लंघन किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।