पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए गुरुवार को लगातार पांचवें दिन पुंछ जिले के मेंधर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के आज सुबह करीब साढ़ 11 बजे संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए पुंछ के मेंधर सेक्टर में छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार भी दागे।’’
प्रवक्ता के मुताबिक भारतीय सेना ने भी पाकिस्तानी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। इससे पहले पाकिस्तान ने बुधवार को राजौरी सेक्टर में और मंगलवार को पुंछ सेक्टर में गोलीबारी की थी।
जम्मू-कश्मीर में अगले 3 महीने में युवाओं के लिए 50 हजार नौकरियां उपलब्ध कराने का लक्ष्य : सत्यपाल मलिक
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर 24 अगस्त को की गयी गोलीबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया था। इस दौरान पाकिस्तानी सैन्य चौकियों को भारी क्षति पहुंची थी।