पाकिस्तानी सेना ने पुंछ में की भारी गोलाबारी, दो नागरिक घायल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाकिस्तानी सेना ने पुंछ में की भारी गोलाबारी, दो नागरिक घायल

अधिकारियों ने बताया कि मेंधर सेक्टर के बालाकोट क्षेत्र में सीमा पार से अपराह्न करीब एक बज कर

पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के निकट मंगलवार को भारी गोलाबारी की जिसमें दो नागरिक घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि मेंधर सेक्टर के बालाकोट क्षेत्र में सीमा पार से अपराह्न करीब एक बज कर बीस मिनट पर गोलाबारी शुरू की गई जिसके बाद भारतीय सैनिकों ने भी कड़ी जवाबी कार्रवाई की। 
इस गोलाबारी में दो नागरिक घायल हो गए जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि गोलाबारी प्रभावित गांवों में रहने वाले लोगों ने घरों में और भूमिगत बंकरों में शरण ली वहीं क्षेत्र में बने स्कूलों के बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। वहीं भारतीय सेना ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी बलों द्वारा दागे गए मोर्टार के तीन गोलों को निष्क्रिय कर दिया है। 

मोदी से मिले नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी, PM ने मुलाकात के बाद किया ये ट्वीट

अधिकारियों ने बताया कि सेना के इंजीनियरों ने मोर्टार के गोले सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय करके पुंछ जिले के करमारा गांव में दुर्घटना को टाल दिया। पाकिस्तान पिछले एक महीने से अधिक समय से जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास मोर्टार के गोले दाग रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।