पाकिस्तान फायरिंग का भारतीय सेना ने दिया मुहतोड़ जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाकिस्तान फायरिंग का भारतीय सेना ने दिया मुहतोड़ जवाब

NULL

पाक ने संघर्षिवराम का एक बार फिर उल्लंघन करते हुए जम्मू & कश्मीर के पुंछ-राजौरी जिले में कई गांवों और भारतीय चौकियों पर मोर्टार बम दागे, जिसमें 1 नागरिक घायल हो गया। जिसका भारतीय सेना ने पाकिस्तान फायरिंग का मुहतोड़ जवाब दिया ।

1555521266 kashmir attack1

रक्षा प्रवक्ता ने कहा, पाकिस्तानी सेना ने सुबह तकरीबन आठ बजकर 45 मिनट से भिम्भर गली सेक्टर के नौशेरा सेक्टर में भारतीय सेना की चौकियों पर फायरिंग की। भारतीय सेना ने कड़े और प्रभावी तरीके से जवाब दिया। पाकिस्तान सेना राजौरी और पुंछ जिले के बालाकोट, धार, लम्बीबाडी, राजधानी, मानकोट, सैंडोट में भी गोले दागे।

1555521266 ind pak border

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सैंडोट में नियंत्रण रेखा के पास स्थित बस्ती में गोले दागने की घटना में घायल हुए व्यक्ति की पहचान रजा के तौर पर हुई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

1555521266 border

कल भी पाकिस्तान ने पांच बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया था। उसने कई गांवों और अग्रिम चौकियों पर मोर्टार बम दागे थे। इसमें दो जवान शहीद हो गए थे और 6 लोग घायल हो गए थे। पाकिस्तान की ओर से गोले दागे जाने से राजौरी जिले के सैकड़ों स्कूली बच्चों की जान खतरे में पड़ गई है। नौशेरा के 3000 और मंजाकोट-राजधानी-पंजग्रैन-नैका के 5000 लोग सहित करीब 8000 लोग पिछले दो दिनों में पाकिस्तान की ओर से गोले दागने की घटना से प्रभावित हुए हैं।

1555521267 pak firing2

पाकिस्तान की फायरिंग के बीच अधिकारियों ने राजौरी जिले की नियंत्रण रेखा के समीप स्थित विभिन्न सरकारी स्कूलों में फंसे 217 छात्रों और 15 अध्यापकों को बचाया। छात्रों को बुलेट प्रूफ वाहनों में ले जाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − 10 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।