पा‌किस्तान ने बॉर्डर पर फिर तोड़ा सीजफायर, गोली‌बारी और मोर्टार दागे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पा‌किस्तान ने बॉर्डर पर फिर तोड़ा सीजफायर, गोली‌बारी और मोर्टार दागे

NULL

लगता है पा‌किस्तानी आर्मी अभी तक आम चुनाव में मशगूल थी तभी तो पाकिस्तान ने आम चुनावों के बाद ये पहली बार सीजफायर तोड़ा। अभी वहां नई सरकार भी नहीं बनी है लेकिन सेना ने अपने रंग दिखाने शुरू कर दिए हैं। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने एक बार फिर बॉर्डर पर सीज़फायर का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान की ओर से सोमवार देर रात को नॉर्थ कश्मीर के बांदीपोरा के गुरेज़ सेक्टर में गोलीबारी की गई। पाकिस्तान की ओर से अभी भी मोर्टार दागे जा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि सोमवार रात को ही पाकिस्तान ने गोलीबारी शुरू कर दी थी। जो अभी तक जारी है। ये 2003 के समझौते के पास पहली बार है जब पाकिस्तान ने इस इलाके में इस प्रकार मोर्टार दागे हैं और भारत की सेना ने उसे उसी की भाषा में जवाब दिया गया है।आर्मी में सूत्रों की माने तो पाकिस्तान की ओर से ये फायरिंग आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए की जा रही है। पाकिस्तान की कोशिश है कि एक तरफ वह भारतीय सेना का ध्यान गोलीबारी कर भटकाए ताकि आतंकी हिंदुस्तान में घुसपैठ कर पाए।

गौरतलब है कि पाकिस्तान की ओर से इस साल भी कई दफा सीजफायर का उल्लंघन किया गया है। अभी मई महीने में ही पाकिस्तान ने कई दिनों तक लगातार सीजफायर तोड़ा था। जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया था, जिसके बाद पाकिस्तान ने खुद अपील कर इसे रोकनी की बात कही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।