कश्मीर घाटी में पाकिस्तान की ‘बॉर्डर ऐक्शन टीम’ के करीब 7-8 सदस्यों की घुसपैठ की कोशिश सेना ने नाकाम कर दी। जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा स्थित केरन सेक्टर में मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे हुई इस कोशिश के जवाब में सुरक्षा बलों ने फायरिंग भी की।
इस दौरान पाकिस्तान की ओर से भारतीय चौकियों पर भारी गोलीबारी की गई। भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब देते हुए घुसपैठियों को वापस खदेड़ दिया। बताया जाता है कि दोपहर एक बजे के करीब 7 से 8 की संख्या में पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम के लोग भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की फिराक में थे। इसी बीच पाकिस्तान की तरफ से भारतीय चौकियों पर फायरिंग शुरू हो गई। भारतीय सेना ने फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब देते हुए घुसपैठियों को वापस जाने पर मजबूर कर दिया।
इससे पहले सोमवार को जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से घुसपैठ की कोशिशों पर आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने कहा था कि पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने के लिए लाइन ऑफ कंट्रोल पर पूरी चौकसी बरती जा रही है। उन्होंने कहा था कि अगर आतंकी घुसपैठ की कोशिश करेंगे तो हम उन्हें ढाई फीट जमीन के अंदर डाल देंगे। वहीं रिटायर्ड आर्मी जनरल जीडी बख्शी ने इंडिया टीवी से बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान की इन कायराना हरकतों का भारतीय सेना को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। जनरल बख्शी ने कहा कि भारतीय सेना को एकबार फिर पिछले साल की तरह सर्जिकल स्ट्राइक करने की जरूरत है।