जम्मू कश्मीर में सेना की भर्ती रैली के लिए ऑनलाइन पंजीकरण - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जम्मू कश्मीर में सेना की भर्ती रैली के लिए ऑनलाइन पंजीकरण

प्रवक्ता ने बताया कि इस रैली में सभी श्रेणियों के सैनिकों की भर्ती की जायेगी। यह रैली रियासी

जम्मू कश्मीर में एक सितंबर से शुरू होने वाली सेना की 10 दिवसीय भर्ती रैली के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो चुका है। एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने बताया कि इस रैली में सभी श्रेणियों के सैनिकों की भर्ती की जायेगी। यह रैली रियासी जिले के तलवाड़ा में जम्मू कश्मीर पुलिस के सहायक प्रशिक्षण केंद्र (एसटीसी) में आयोजित की जायेगी। 
उन्होंने बताया कि इसमें भाग लेने के लिए उधमपुर, पुंछ, राजौरी, डोडा, किश्तवाड़, रामबन और रियासी जिलों के प्रतिभागी योग्य होंगे। प्रवक्ता ने बताया, ‘‘इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य है और यह तीन जुलार्इ से शुरू है। पंजीकरण सेना की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट ज्वाइनइंडियनआर्मी डॉट एनआईसी डॉट आईएन पर 16 अगस्त तक किजा जा सकेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।