जम्मू-कश्मीर के सोपोर में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, एक जवान घायल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, एक जवान घायल

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिला के सोपोर कस्बे में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच शनिवार को मुठभेड़ में

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिला के सोपोर कस्बे में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच शनिवार को मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया है। वही, सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सोपोर के वारपोरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया। 
उन्होंने कहा कि इलाके में तलाश अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चला दी। अधिकारी ने बताया कि बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। जिसके बाद इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान घायल तथा एक आतंकवादी मारा गया। 

जम्मू-कश्मीर : राज्यपाल सत्यपाल मलिक बोले- अफवाहों पर नहीं दें ध्यान, शांति बनाए रखें

उन्होंने कहा कि मुठभेड़ जारी है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों की सहायता तथा किसी तरह के प्रदर्शन को रोकने के लिए नजदीक के शिविरों से अतिरिक्त सुरक्षा बलों तथा राज्य पुलिस के जवान घटनास्थल पर पहुंच गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − 15 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।