जम्मू कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़ के दौरान एक सैनिक घायल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़ के दौरान एक सैनिक घायल

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के दौरान एक सैनिक

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के दौरान एक सैनिक घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
सुरक्षाबलों ने इलाके की घेरेबंदी शुरू की 
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने पुलवामा के मित्रीगाम इलाके में आतंकवादियों के मौजूद होने की सूचना मिलने के बाद वहां घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था।
जैश ए  मोहम्मद के तीन आतंकवादियों कि छिपे होने की आशंका 
उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि घेराबंदी में जैश ए मोहम्मद के दो से तीन आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका है।
कुमार ने ट्वीट कर बताया कि मुठभेड़ में एक सैनिक घायल हो गया। उन्होंने कहा कि फंसे हुए आतंकवादियों को जल्दी ही मार गिराया जाएगा। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को वहां से हटाने के लिए अभियान को कुछ देर के लिए रोक दिया गया था।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।