उमर ने नफरत भरे या अभद्र बयान के खिलाफ कड़े कदम उठाने की वकालत की - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उमर ने नफरत भरे या अभद्र बयान के खिलाफ कड़े कदम उठाने की वकालत की

नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को चुनाव आयोग के आदेश का स्वागत किया जिसमें प्रमुख

नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को चुनाव आयोग के आदेश का स्वागत किया जिसमें प्रमुख नेताओं को ‘‘भड़काऊ’’ या ‘‘आपत्तिजनक’’ टिप्पणियों के लिए दो से तीन दिनों तक चुनाव प्रचार करने से रोक दिया गया है।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने चुनाव आयोग से कहा कि उन नेताओं के खिलाफ कड़े कदम उठाए जाएं जो चुनाव प्रचार के दौरान नफरत भरे बयान देते हैं या महिलाओं के खिलाफ अश्लील टिप्पणियां करते हैं।

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने दाखिल किया नामांकन, योगगुरु बाबा रामदेव रहे मौजूद

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि चुनाव आयोग द्वारा हाल में उठाए गए कदम स्वागतयोग्य हैं और उन्हें और कड़ा किए जाने की जरूरत है।’’

अपने पिता और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के लिए बडगाम जिले में प्रचार करते हुए उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘किसी को एक, दो या तीन दिनों तक चुनाव प्रचार करने से रोकने से ये लोग नहीं मानेंगे क्योंकि इनमें से कई पहले भी इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करते रहे हैं।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।