उमर अब्दुल्ला ने केंद, की कश्मीर नीति पर उठाये सवाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उमर अब्दुल्ला ने केंद, की कश्मीर नीति पर उठाये सवाल

NULL

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने विपक्षी दलों की केंद, की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार से सवाल पूछने की अयोज्ञता पर निशाना साधते हुए कहा केंद, द्वारा कश्मीर के कुप्रबंधन पर किसी ने सवाल नहीं उठाया। नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष श्री अब्दुल्ला ने शनिवार को श्रीनगर में महज एक प्रतिशत मतदान होने की रिपोर्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए यह बात कही। राज्य के तीन विधानसभा क्षेत्रों अमीरा कदाल, खानयार और ईदगाह में फैले श्रीनगर नगर निगम में आज भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हुआ।

श्री अब्दुल्ला ने ट््वीट किया, ‘वर्ष 1987 से अब तक 2014 में सर्वाधिक और 2018 में सबसे कम मतदान हुआ। मोदी सरकार द्वारा कश्मीर के कुप्रबंधन पर किसी ने भी सवाल क्यों नहीं उठाया? कश्मीर कुप्रबंधन के मसले पर मोदी सरकार बचकर कैसे निकल गयी?’ अनुच्छेद 35 (ए) पर केंद, और राज्य सरकार से अपना रुख साफ करने की मांग को लेकर नेशनल कांफ्रेंस, पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने राज्य में हो रहे निकाय तथा पंचायत चुनाव में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।