..अब पीडीपी MLA ने उगला जहर, बोला - 'कश्मीर में मरने वाले आतंकवादी हमारे भाई और शहीद हैं' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

..अब पीडीपी MLA ने उगला जहर, बोला – ‘कश्मीर में मरने वाले आतंकवादी हमारे भाई और शहीद हैं’

NULL

श्रीनगर: इधर सेना जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खात्में में लगी है। वहीं दूसरी तरफ राज्य सरकार के एक विधायक ने इन आतंकियों को शहीद करार दिया है साथ ही अपना भाई भी बताया है। खुद आतंकी हमला झेल चुके जम्मू कश्मीर के पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) विधायक एजाज अहमद मीर ने शर्मानाक बयान दिया है। विधायक एजाज अहमद ने का कश्मीर के आतंकियों को शहीद बताया है साथ ही हमलावरों को अपना भाई भी माना है। एजाज के इस बयान के बाद एक बाद कश्मीर को लेकर फिर बड़ा विवाद हो गया है।

 

विधायक एजाज अहमद ने कहा है, ‘’कश्मीर में जो मिलिटेंट मरते हैं, वे शहीद हैं। वे हमारे भाई हैं और कुछ तो नाबालिग हैं जिन्हें यह भी नहीं पता के क्या कर रहे हैं। आतंकी कश्मीरी ही हैं ऐसे में हमें उनके मारे जाने का जश्न नहीं मनाना चाहिए।’’

एजाज अहमद ने आगे कहा, ‘’यह हमारी सामूहिक विफलता का प्रमाण है। जब हमारे सुरक्षा बल भी शहीद हो, हम दुखी महसूस करते हैं। हमें सुरक्षा जवानों के माता-पिता और आतंकियों के माता-पिता दोनों के साथ सहानुभूति रखनी चाहिए। क्योंकि कोई भी मां-बाप नहीं चाहेगा कि उसका बेटा मरे।’’

 

बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में एजाज अहमद के घर पर आतंकियों ने ग्रिनेड से हमला किया था। उस वक्त एजाज का परिवार घर में मौजूद नहीं था।

पीडीपी विधायक के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि आतंकी और अलगाववादी कश्मीर, कश्मीरियत,विकास और शांति के दुश्मन हैं। वे किसी के भाई कैसे हो सकते हैं। खुद सीएम महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि हमें अमन, चैन के रास्ते पर चलना चाहिए और ये रास्ता दिल्ली से होकर जाता है।’’

 

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पिछले एक साल से अबतक करीब 200 आतंकी मारे गए हैं। घाटी में इस समय बीजेपी और पीडीपी की सरकार है।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।