लागत बढ़ने से रोकने के लिए जोजिला सुरंग परियोजना के डिजाइन में हो सकता बदलाव : नितिन गडकरी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लागत बढ़ने से रोकने के लिए जोजिला सुरंग परियोजना के डिजाइन में हो सकता बदलाव : नितिन गडकरी

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने कहा, “हम डिजाइन में कुछ बदलाव करने की योजना बना रहे हैं,

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि लेह और श्रीनगर को आपस में जोड़ने वाली जोजिला सुरंग की लागत को बढ़ने से रोकने के लिए उसके डिजाइन में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। यह बदलाव लागत को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा। सरकार लगभग 6,800 करोड़ रुपये की पिछली अनुमानित लागत पर ही परियोजना को पूरा करना चाहती है।
यह सुरंग परियोजना करीब छह साल से रुकी हुई है, और इसका रणनीतिक महत्व है क्योंकि जोजिला दर्रा श्रीनगर-कारगिल-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर 11,578 फुट की ऊंचाई पर स्थित है और सर्दियों में भारी बर्फबारी के चलते बंद हो जाता है। इस दौरान लद्दाख क्षेत्र का कश्मीर से संपर्क कट जाता है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने कहा, “हम डिजाइन में कुछ बदलाव करने की योजना बना रहे हैं, क्योंकि मेरी कोशिश है कि लागत को बढ़ने से रोका जाए और इसे 6,800 करोड़ रुपये की पूर्व अनुमानित लागत में ही तैयार किया जाए।” 
परियोजना की संशोधित लागत 8,000 करोड़ रुपये से अधिक है और इसे मंत्रिमंडल के पास भेजा गया है।नितिन गडकरी ने इस सन्दर्भ में कहा कि  “हम डिजाइन में मामूली परिवर्तनों पर विचार-विमर्श कर रहे हैं।” उन्होंने कहा, “हम सुरक्षा मानकों से समझौता किए बिना स्केप सुरंग के साथ ही शॉफ्ट्स को भी हटा सकते हैं।” साथ ही उन्होंने कहा कि परियोजना के लिए एक या दो महीनों में दोबारा बोली मंगाई जा सकती है।

केजरीवाल के शपथ ग्रहण में पहुंचे एकलौते भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता का आरोप – निमंत्रण दिया पर बैठने की जगह नहीं !

बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मई 2018 में तत्कालीन जम्मू-कश्मीर में एशिया की सबसे लंबी दोतरफा सुरंग बनाने के लिए 6,800 करोड़ रुपये लागत वाली परियोजना की आधारशिला रखी थी। हालांकि, आधारशिला रखने के कुछ महीनों बाद ही राष्ट्रीय राजमार्ग और बुनियादी ढांचा विकास निगम लिमिटेड ने वित्तीय संकट से गुजर रहे आईएलएंडएफएस समूह की कंपनी आईएलएंडएफएस ट्रांसपोर्ट को दिया गया ठेका रद्द कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।