नितिन गडकरी ने कहा- 'जम्मू-कश्मीर में मिले लिथियम उपयोग से वाहन विनिर्माण में पहले पायदान पर होगा भारत' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नितिन गडकरी ने कहा- ‘जम्मू-कश्मीर में मिले लिथियम उपयोग से वाहन विनिर्माण में पहले पायदान पर होगा भारत’

जम्मू-कश्मीर में पाया जाने वाला लिथियम भारत को वाहन निर्माण में नंबर एक बना देगा। ऐसा इसलिए है

जम्मू-कश्मीर में पाया जाने वाला लिथियम भारत को वाहन निर्माण में नंबर एक बना देगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि भारत के पास किसी भी अन्य देश की तुलना में सस्ते में वाहन बनाने के संसाधन हैं। केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि भारत जम्मू-कश्मीर में हाल ही में खोजे गए लिथियम भंडार का उपयोग करता है तो वह दुनिया में वाहन विनिर्माण के क्षेत्र में पहले पायदान पर होगा। गडकरी ने उद्योग मंडल भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के शुक्रवार को आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने की जरूरत है और इलेक्ट्रिक बसें ही भविष्य हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम हर साल 1,200 टन लिथियम आयात करते हैं।’’ केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘हमें अब जम्मू-कश्मीर में लिथियम मिला है। अगर हम इस लिथियम आयन का उपयोग कर सकते हैं, तो हम विश्व स्तर पर वाहन विनिर्माता देशों में पहले स्थान पर होंगे।’’
1679653832 untitled 3 copy.jpg245245324653
इस क्षेत्र का अधिकतम योगदान है
भारत, पिछले साल यानी 2022 में चीन और अमेरिका के बाद जापान को पीछे छोड़ तीसरा सबसे बड़ा वाहन बाजार बन गया है। गडकरी के अनुसार, ‘‘वर्तमान में देश का वाहन उद्योग 7.5 लाख करोड़ रुपये का है। इसके अलावा देश के कुल वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) राजस्व में इस क्षेत्र का अधिकतम योगदान है।’’ भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) ने रियासी जिले में इलेक्ट्रिक वाहनों और सौर पैनल के विनिर्माण के लिहाज से महत्वपूर्ण खनिज लिथियम का पता लगाया। इसका अनुमानित भंडार 59 लाख टन है। 
इसके 100 प्रतिशत आयात पर निर्भर थे
जम्मू-कश्मीर के खनन सचिव अमित शर्मा ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘यह लिथियम दुर्लभ संसाधन की श्रेणी में आता है। यह पहले भारत में उपलब्ध नहीं था और हम इसके 100 प्रतिशत आयात पर निर्भर थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘…जीएसआई के जी3 (उन्नत) विश्लेषण के अनुसार, रियासी के सलाल गांव में माता वैष्णो देवी तीर्थ की तलहटी में प्रचुर मात्रा में सर्वोत्तम गुणवत्ता वाला लिथियम उपलब्ध है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।