जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय को मिला नया नाम, राष्ट्रपति ने बदलाव आदेश पर किए हस्ताक्षर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय को मिला नया नाम, राष्ट्रपति ने बदलाव आदेश पर किए हस्ताक्षर

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख संयुक्त उच्च न्यायालय का नाम बदलकर अब ‘जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख उच्च न्यायालय’ कर दिया गया

‘केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख संयुक्त उच्च न्यायालय’ का नाम बदलकर अब ‘जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख उच्च न्यायालय’ कर दिया गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस बदलाव के लिए जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (मुश्किल निवारण) आदेश, 2021 पर हस्ताक्षर किया। कानून मंत्रालय के विधि विभाग ने शुक्रवार को इस आदेश को अधिसूचित किया।
इसके अनुसार, जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन कानून, 2019 को जम्मू-कश्मीर राज्य को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में पुनर्गठित करने के लिए लागू किया गया था। आदेश में यह इंगित किया गया है कि कानून में घोषणा की गई कि जम्मू-कश्मीर का उच्च न्यायालय ‘केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख के लिए साझा उच्च न्यायालय’ होगा।
आदेश में कहा गया है, ‘‘मौजूदा शब्दावली काफी लंबी और जटिल है। उक्त शब्दावली को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय में बदला जा सकता है, जो उपयोग में आसान होने के साथ-साथ बाकी उच्च न्यायालयों के नाम के अनुरुप होगा, जैसे पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय, जिसके अधिकार क्षेत्र में पंजाब, हरियाणा राज्य और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ आते हैं।’’
इस प्रस्ताव पर केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल, केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के उपराज्यपाल और उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से भी सलाह मांगी गई थी। आदेश के अनुसार, ‘‘केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने 27 अक्टूबर, 2020 और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के उपराज्यपाल ने 20 अक्टूबर, 2020 को पत्र लिखकर उच्च न्यायालय का नाम बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी।’’
उसमें कहा गया है, ‘‘केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लिए साझा उच्च न्यायालय’ की तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश ने 21 नवंबर, 2020 के एक पत्र में नाम के प्रस्ताव पर कोई आपत्ति नहीं जतायी है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।