धर्मनिरपेक्ष सह-अस्तित्व की रक्षा की जरूरत : उमर  - Punjab Kesari
Girl in a jacket

धर्मनिरपेक्ष सह-अस्तित्व की रक्षा की जरूरत : उमर 

NULL

जम्मू : जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज विभाजनकारी ताकतों के खिलाफ लोगों को आगाह किया । उन्होंने कहा कि धर्मनिरपेक्ष सह-अस्तित्व की रक्षा के लिए मौजूदा पीढी के प्रयासों से भविष्य का निर्माण होगा । ‘एपिलॉग’ मैग्जीन द्वारा आयोजित एक दिवसीय सेमिनार में अपने संदेश में अब्दुल्ला ने संविधान द्वारा प्रदत्त समानता , जाति, नस्ल, क्षेत्र या धर्म भेद से परे मानव जिदंगी की निष्ठा के मौलिक अधिकार को सवाल करने वाली बढ़ती उग्रता और विभाजनकारी चीजों पर चिंता प्रकट की । जम्मू कश्मीर में विपक्ष के नेता ने कहा कि गंभीर चुनौतियां का सामना राज्य ही नहीं देश भी कर रहा है । नेशनल कांफ्रेंस के नेता ने अपने संदेश में कहा कि संस्थानों, धर्मनिरपेक्ष सह-अस्तित्व और सामाजिक एकजुटता की रक्षा के लिए मौजूदा पीढी के निरंतर प्रयासों और नेक इरादों से भविष्य का निर्माण होगा ।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।